आंबेडकर अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे आयुष्मान मरीजों के लिए काउंटर, निर्देश जारी
छत्तीसगढ़ के रायपुर में आंबेडकर अस्पताल के आयुष्मान काउंटर में भीड़ कम करने के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ताकि मरीजों की ब्लॉकिंग जल्द से जल्द हो सके। जरूरी मशीनों एवं अन्य संसाधनों की आवश्यकता के लिए एक प्रस्ताव बनाकर भी भेजा जाएगा ताकि मरीजों की सुविधा बढ़ाने में प्रबंधन को आसानी हो। रेडियोलॉजी विभाग में स्थापित डीआर (डिजिटल रेडियोग्राफी) एक्स रे सिस्टम को सुधारने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. एसबीएस नेताम को आदेश दिया गया है। विभाग की दोनों डीआर मशीन बंद है। एक तरह से विभाग की मशीनें कबाड़ होने की कगार पर हैं। सीएमई किरण कौशल ने ओपीडी में आने वाले मरीजों की एमआरआई, सीटी स्कैन एवं सोनोग्राफी जांच में होने वाली वेटिंग को कम करने के लिए जरूरी व्यवस्था करने को कहा है। नेताम ने बताया कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन, सोनोग्राफी एवं एक्स रे जांच की सुविधा 24 घंटे मिलती है। इसके बाद सीएमई ने डीएसए मशीन, अस्थि रोग विभाग की ओपीडी, कैंसर विभाग, आयुष्मान एंडोसर्जरी यूनिट एवं न्यू ट्रामा ओटी को भी देखा। आयुष्मान मरीजों के लिए काउंटर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी ने कैंसर विभाग में स्थापित लिनियर एक्सीलरेटर मशीन की ख़ासियतों के बारे में बताया। सीएमई ने मातृ-शिशु अस्पताल हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया तथा फोरेंसिक मेडिसिन विभाग की मर्चूरी (शवगृह) में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। विभागाध्यक्ष फॉरेंसिक मेडिसिन डॉ. स्निग्धा जैन ने निर्माणाधीन ऑटोप्सी कक्ष एवं पंचनामा कक्ष के बारे में जानकारी दी। डॉ. स्निग्धा जैन ने कहा कि ऑटोप्सी कक्ष का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद फोरेंसिक विभाग के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को यहां पढ़ाने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो जाएगा।
Popular posts
मैं जिंदा हूं… अंतिम संस्कार के बाद घर लौटी महिला, सामने देख परिजनों के उड़े होश, इधर हत्या के आरोप में 4 लोग जेल में काट रहे सजा
Image
चार फर्जी पत्रकार गिरफ्तार : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों को करते थे ब्लैकमेल, लाखों रुपये की कर चुके हैं अवैध वसूली
Image
पद्मश्री विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में एक और बड़ी जीत रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष में भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल की जीत
Image
रायपुर में सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, इस वजह से लिया गया फैसला
Image
देवर ने अपनी भाभी के साथ किया ऐसा काम, देखकर परिवार वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
Image