पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के बेटे ने कार को मारी जोरदार टक्कर.. वाहन छोड़ मौके से हुआ फरार, कार सवार कई घायल
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और राज्य सरकार के मंत्री रहे मोहन मरकाम के बेटे ने अपनी कार से सामने से आ रही दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस ठोकर के बाद जब पूर्व मंत्री के बेटे की कार बंद हो गई तो वह बजाये घायलों की मदद करने, मौके पर ही अपनी कार को छोड़कर फरार हो गया।
वही आसपास के लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार लोगों को बाहर निकाला और फिर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि जिस कार को ठोकर मारी गई है वह रायपुर की तरफ से आ रही थी पूरी घटना कोंडागांव के कोतवाली थाने क्षेत्र के नारायणपुर तिराहे की बताई जा रही है। फ़िलहाल पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।