महापौर एजाज ढेबर के फूड पैकेट बांटने को लेकर विवाद, आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता
रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि चुनाव के बीच दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में हंगामा हो गया। भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं आपस में भिड़ गये। आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के पार्टी का गमछा पहनकर मतदान केंद्र के अंदर जाने और कांग्रेस के महापौर के एजाज ढेबर के फूड पैकेट बांटने को लेकर विवाद हुआ। हालांकि मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह से शांत कराया। हालांकि दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से जमकर नारेबाजी हुई। चंगोरा भाटा मतदान केंद्र में अलग ही नजारा देखने को मिला। कांग्रेस ने वोटर्स के लिए यहां पोहा की व्यवस्था की है। वहीं कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी पोलिंग बूथ तक अपने वाहनों से वोटर्स को छोड़ रहे हैं। दोपहर 1 बजे से रायपुर दक्षिण में 28.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है। साथ ही उपचुनाव के मद्देनजर यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो और मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने मत का प्रयोग कर सकें। बता दें कि बुधवार 13 नंवबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उप निर्वाचन के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें 253 सामान्य व 13 सहायक बूथ बनाए गए हैं। इनमें 10 पिंक बूथ और 5 युवा और 1 दिव्यांग बूथ शामिल है। मतदान के लिए ईवीएम मशीन में बीयू 532, सीयू 266 व वीवीपीएटी 266 शामिल हैं, वहीं रिजर्व में बीयू 182, सीयू 112 व वीवीपीएटी 146 है।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image