रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार तेज, एक-दूसरे को घेर रही भाजपा-कांग्रेस
रायपुर। दक्षिण का रण अब प्रचार के अंतिम दौर से गुजर रहा है। वहीं, दोनों ही प्रत्याशियों के साथ संगठन की ओर से भी सभाओं सहित जनसंपर्क व रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों की संगठन के पदाधिकारी व बड़े नेता एक दूसरी पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। रायपुर दक्षिण में भूपेश बघेल और दीपक बैज ने सभा का आयोजन किया। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि दक्षिण में उपचुनाव इसलिए हाे रहा है, क्योंकि बृजमोहन ने इस्तीफा दे दिया है। पहले वे मंत्री थे, लेकिन भाजपा को यह पचा नहीं और उन्हें लोकसभा में उतार दिया। इसके बाद वे मंत्रीपद से इस्तीफा नहीं देना चाहते थे, लेकिन उसे भी ले लिया गया। इस तरीके से भाजपा में अंदरूनी कलह चल रही है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा के संभाग प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की कसम खाई थी और इसके बाद उसी सरकार ने उसी शराब में दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। उस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शराब की नदियां बहने का मिथ्या प्रलाप करते शोभा नहीं देते। उपलब्धियां गिना रहे भाजपाई इसके अलावा भाजपा की ओर से दक्षिण के टिकट मिलने के बाद से ही पूर्व सांसद व महापौर सुनील सोनी के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां गिना रहे हैं। प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कहा कि सांसद एवं रायपुर दक्षिण से आठ बार विधायक रहे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा महापौर और सांसद रहते हुए सुनील सोनी ने मिलकर रायपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके कार्यकाल में रायपुर में बुनियादी ढांचे के विकास, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स जैसे कई पहलुओं पर कार्य हुआ है। उनके नेतृत्व में रायपुर ने एक आधुनिक और व्यवस्थित शहर के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
Popular posts
छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज… इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Image
छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
Image
प्रदेश के इन इलाकों में लुढ़केगा पारा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन, जल्द लागू होगा नियम
Image
आपस में टकराई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले की गाड़ियां, कार में सवार थे बाबा बागेश्वर और सरोज पाण्डेय, देखें घटना
Image