सनी लियोनी को भी मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ! हर महीने खाते में ट्रांसफर होते हैं 1000 रुपए, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने सत्ता पर काबिज होते ही महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए का भुगतान किया जाता है। दिसंबर महीने की शुरुआत में ही सीएम साय ने प्रदेश भर की महिलाओं के खाते में 10वीं किस्त जारी की है। लेकिन इस बीच प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के नाम पर शासन को चूना लगाने का मामला सामने आया है।
दरअसल, महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोनी के नाम से पैसे का आहरण किया जा रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि महतारी वंदन योजना के पोर्टल में दर्ज सनी लियोनी के पति का नाम जॉनी सिन्स दिखाया गया है। पूरे मामले को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। लेकिन पूरे मामले में सोचने वाली बात तो ये है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गहन जांच के बाद महिलाओं का नाम योजना के लाभार्थियों की सूची में शामिल किया गया है, फिर ऐसी गड़बड़ी कैसे हो गई।
फिलहाल मामला सामने आने के बाद जगदलपुर कलेक्टर हरीश एस ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिक जांच के बाद दोषी पर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या सामने आता है।
वहीं, इस महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों में सनी लियोनी का नाम सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधा है। दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुका है। सनी लियोन के नाम से राशि जारी हो रही है। कल करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा। सरकार मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराए।