अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रमन सिंह ने सुनाया 1980 का किस्सा, कहा- आज भी कानों में गूंजती हैं यह लाइन
रायपुर: जब-जब छत्तीसगढ़ का जिक्र किया जाएगा तब तब देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ का गठन अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुआ था। 25 दिसंबर को अटल बिहारी की 100वीं जयंती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने सुशासन दिवस के मौके पर कई योजनाओं का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। सीएम साय ने अटल बिहारी को याद करते हुए कहा- 'पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर उन्हें सादर नमन करता हूं। उनकी जयंती को पूरा देश सुशासन दिवस के रूप में मानता है इस अवसर पर आज उन्हें शत-शत नमन करते हैं। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया और उनके सपनों के आधार पर तेजी से विकास हो रहा है।' विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा- 'आज 25 दिसंबर एक शुभ दिन है। क्रिसमस के अलावा भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है। मुझे 1980 कि वह घटना आज भी याद है। जब मैं 1980 में पार्टी की स्थापना दिवस के लिए मुंबई गया था। यहां अटल बिहारी वाजपेयी को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। उस सभा में समुद्र के किनारे करीब 50000 कार्यकर्ताओं के बीच अटल जी ने पूरे विश्वास के साथ एक लाइन कही थी जो आज तक कानों में गूंज रही है। 'अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा।' देश में खिल रहा है कमल रमन सिंह ने कहा- कमल खिल रहा है मोदी जी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने। यह अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ है। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता जिन्होंने 3 करोड लोगों की भावनाओं को सम्मान को आगे बढ़ाया वह अटल बिहारी वाजपेयी हैं। उनके बारे में घंटों बोला जा सकता है। आज मैं उनके जन्मदिन में सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। हम सुशासन के मंत्र को आगे बढ़ाएंगे। रमन सिंह ने कहा- विष्णु देव की सरकार में बेहतर ढंग से कम हो रहे हैं। लाखों किसानों के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत मिल रही है, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। किसानों को दो सालों का बकाया बोनस भी दिया जा चुका है।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image