अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रमन सिंह ने सुनाया 1980 का किस्सा, कहा- आज भी कानों में गूंजती हैं यह लाइन
रायपुर: जब-जब छत्तीसगढ़ का जिक्र किया जाएगा तब तब देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ का गठन अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुआ था। 25 दिसंबर को अटल बिहारी की 100वीं जयंती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने सुशासन दिवस के मौके पर कई योजनाओं का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। सीएम साय ने अटल बिहारी को याद करते हुए कहा- 'पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर उन्हें सादर नमन करता हूं। उनकी जयंती को पूरा देश सुशासन दिवस के रूप में मानता है इस अवसर पर आज उन्हें शत-शत नमन करते हैं। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया और उनके सपनों के आधार पर तेजी से विकास हो रहा है।' विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा- 'आज 25 दिसंबर एक शुभ दिन है। क्रिसमस के अलावा भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है। मुझे 1980 कि वह घटना आज भी याद है। जब मैं 1980 में पार्टी की स्थापना दिवस के लिए मुंबई गया था। यहां अटल बिहारी वाजपेयी को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। उस सभा में समुद्र के किनारे करीब 50000 कार्यकर्ताओं के बीच अटल जी ने पूरे विश्वास के साथ एक लाइन कही थी जो आज तक कानों में गूंज रही है। 'अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा।' देश में खिल रहा है कमल रमन सिंह ने कहा- कमल खिल रहा है मोदी जी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने। यह अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ है। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता जिन्होंने 3 करोड लोगों की भावनाओं को सम्मान को आगे बढ़ाया वह अटल बिहारी वाजपेयी हैं। उनके बारे में घंटों बोला जा सकता है। आज मैं उनके जन्मदिन में सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। हम सुशासन के मंत्र को आगे बढ़ाएंगे। रमन सिंह ने कहा- विष्णु देव की सरकार में बेहतर ढंग से कम हो रहे हैं। लाखों किसानों के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत मिल रही है, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। किसानों को दो सालों का बकाया बोनस भी दिया जा चुका है।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image