छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत सत्र : बारदानों को घटिया बताकर मंत्री से भिड़े महंत, दयाल दास बोले-कहीं से कोई शिकायत नहीं
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र में पहले ही दिन नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने धान खरीदी में इस्तेमाल हो रहे अमानक बारदाने पर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि, कम वजन के बारदाने खरीदकर बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। 17 करोड़ से अधिक बारदाने एक हजार करोड़ में क्रय किए जा रहे हैं। इन बारदानों का वजन स्टैंडर्ड बारदाने से 100 ग्राम तक कम है और निजी जूट मिलों को फायदा पहुंचाने की कोशिश हो रही है। नेता प्रतिपक्ष और खाद्य मंत्री में हुई बहस इस पर नेता प्रतिपक्ष श्री महंत ने कहा कि, बारदाना का वजन 580 ग्राम होता है। जो बारदाना केंद्रों तक पहुंचे हैं, उसका वजन 480 ग्राम है। मंत्री दयाल दास बघेल ने जवाब में कहा कि, जुट मिल कमिश्नर परीक्षण के पश्चात् बारदाना भेजते हैं। नेता प्रतिपक्ष तरेंगा सोसाइटी जाकर आरोप लगाए थे। वहां जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जांच की, लेकिन जांच में बारदाना अमानक नहीं मिले। बारदाना का वजन नमी के कारण कम हो जाता है। उसके बाद बारदाना का वजन 545 ग्राम है। कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट इस नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि, इस मामले में बड़ा भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है। इस मामले की जांच विधानसभा की कमेटी से कराएंगे। इस पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि, जांच की आवश्यकता नहीं है। जिसके बाद खाद्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस सदन से वॉकआउट कर गई।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image