कार की डिक्की में बंद थी छात्रा, ट्रैफिक जाम ने बचा ली जान, किडनैपिंग की कहानी में ट्विस्ट
बिहटा में इन दिनों अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि वे दिन- दहाड़े क्राइम की घटना को अंजाम देने में लगे हैं। ताजा मामला ये है कि अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसे कार की डिक्की में बंद किया और भाग निकले। सड़क जाम के कारण छात्रा ने अपनी सूझबूझ से जान बचाई और कार से भाग निकली। मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा रोड में उस समय घटना हुई जब कक्षा चार की छात्रा पैदल ही अपने घर से स्कूल जा रही थी। छात्रा को किया बेहोश घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब छात्रा स्कूल जा रही थी, तभी कार सवार कुछ अपराधी आते हैं और उसे को बेहोश कर कार के डिक्की में रखकर भाग निकलते हैं। लेकिन अपराधियों को पता नहीं था कि बिहटा में भीषण जाम भी लगा हुआ है। आगे जाकर बिहटा के राघोपुर बाजार के पास जाम में किडनैपर्स की गाड़ी फंस गई। छात्रा को जैसे ही होश आया, वो डिक्की खोलकर भाग निकली। परिजनों को किया सूचित उसके बाद छात्रा ने तत्काल इसकी सूचना अपने परिजनों और स्कूल को दिया। छात्रा की मां अरीबा प्रवीण ने पूरे मामले को लेकर बिहटा थाना में लिखित शिकायत भी की है। जहां छात्रा की मां ने बताया कि मेरी दो बेटी है और प्रतिदिन दोनों बेटी पैदल ही घर से स्कूल जाती थी। हालांकि जिस दिन घटना हुई उस दिन बड़ी बेटी पहले ही स्कूल चली गई थी लेकिन छोटी बेटी बाद में स्कूल जा रही थी। तभी स्कूल से पहले सड़क पर कुछ कार सवार अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image