'बाहर से नहीं कलेक्ट्रेट में घुसकर तोड़-फोड़ करना', कांग्रेस विधायक का भड़काऊ बयान, कहा- बलौदाबाजार याद है ना
रायपुर: कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े का एक भड़काऊ बयान सामने आया है। उत्तरी जांगड़े सांरगढ़ से विधायक है। एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक कह रही हैं कि कलेक्ट्रेट ऑफिस में घुसकर तोड़-फोड़ करके आना है। उन्होंने बलौदाबाजार की भी घटना का भी जिक्र किया। इस वीडियो को बीजेपी ने शेयर कर कांग्रेस पर हमला कहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह से जहर घोलने का काम करती है। किसी प्रदर्शन का है वीडियो सोशल मीडिया में वायरल वीडियो कांग्रेस के किसी प्रदर्शन का बताया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े भी शामिल हुई थीं। वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कह रही हैं कि कलेक्ट्रेट के भीतर जाना है, केवल बाहर से ही नहीं आना है। हम सबको एक साथ जाकर तोड़-फोड़ कर आना है। बलौदा बाजार कैसा है ये तो आप जान ही रहे हैं। कहा जा रहा है कि चार दिन पहले सरकार के खिलाफ किए गए प्रदर्शन का वीडियो है। विधायक ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई सीनियर नेता शामिल हुए थे। वहीं, जब मंच पर विधायक उत्तरी जांगड़े को मंच पर संबोधित करने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने भड़काऊ बयान दिया।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image