हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा : नाजुक हालत में पहुंचाया गया हॉस्पिटल, सहेली को गिरते देख दूसरी छात्रा हुई बेहोश
कांकेर में प्रयास आवासीय विद्यालय के 11वीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में हॉस्टल के छत से नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल छात्रा को रायपुर रेफर किया गया। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय के 11वीं कक्षा की छात्रा हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं छात्रा को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। वहीं हादसा कैसे हुआ इसका पता अब तक नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार, 11वीं कक्षा की छात्रा तबीयत खराब होने की वजह से स्कूल नहीं गई थी। सुबह करीब साढ़े 9 बजे छात्रा छत पर थी। इसी दौरान छात्रा छत से अचानक नीचे गिर गई। जिसके बाद नीचे काम कर रहे मजदूरों ने देखा और इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी। जिसके बाद घायल छात्रा को गंभीर अवस्था में आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। हादसे का कारण अज्ञात छात्रा छत से कैसे गिरी ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। संबंधित विभाग कहा कहना है कि, छात्रा का पैर फिसलने से हादसा हुआ है। लेकिन छत की बाउंड्रीवाल 3 फिट ऊंची है ऐसे में पैर फिसलने से हादसा होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि, मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। वहीं इस हादसे के बाद से ही छात्रा के सहपाठी सदमे में है। एक अन्य छात्रा घटना के बाद बेहोश हो गई थी जिसे जिला अस्पताल लाया गया है।
Popular posts
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image