केशकाल घाटी में बने खूबसूरत चित्र बता रहे हैं… बदल रहा बस्तर, कुछ दिनों बाद नजर आएगी फूलों की घाटी
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पड़ने केशकाल घाटी मार्ग के मरम्मत कार्य आरंभ होने के पहले जो लोग घाटी के उखड़े हुए सड़क और सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढों से हिचकोले खाते व धूल से सरोबर होकर गुजरते हुए जो शासन- प्रशासन एवं नेताओं पर अपनी खीझ निकालते गरियाते कोसते थे वो अब जब सुंदर सरपट सड़क से आरामदेह यात्रा करते खिले हुए रंग-बिरंगे सुंदर फूलों को एवं दिवालों पर बने मनमोहक। चित्रों को निहारते गुजरेंगे तो बरबस वाह-वाह करते किये गये कायाकल्प की प्रशंसा करते नहीं थकेंगे। घाटी मार्ग की सूरत बदलने के लिए विधायक नीलकंठ टेकाम से लेकर कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण ने बड़ी मशक्कत की। जिसका सुखद प्रतिफल परिलक्षित होने लगा है और आने वाले चंद दिनों बाद ही लोग स्वत: इसका ऐहसास भी करेंगे। डामरीकरण जारी घाटी में ज्यादा उतार चढ़ाव वाले मोड़ों पर भारी वाहनों के पावर ब्रेक के घर्षंण से उखड़ जाया करता था वहा अब सिमेंट कांक्रीट की ढलाई करवाकर पूरे घाटी मार्ग में डामरीकरण का नवीनीकरण कराया जा रहा है और मार्ग के किनारे- किनारे दिवालों पर बहुत ही सिद्धहस्त आर्ट चित्रकारों द्वारा की जा रही चित्रकारी भी मार्ग से गुजरने वालों को लुभाएंगी। वहीं बस्तर के बारे में एवं बस्तर के लोक कला संस्कृति को प्रदर्शित करते ट्रैफिक के तौर तरीकों की सीख देते सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करेंगी। प्राकृतिक सौंदर्यता नैसर्गिक छटा से परिपूर्ण सुंदर सुरभ्य घाटी और घाटी के बीच बनी सड़क आगंतुकों को सुंदर सुखद यात्रा का आनंद प्रदान करेगी और बाहर से आने वाले बदल रहा है ‘बस्तर’ यह अनुभूति भी कर सकेंगे।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image