अश्लील वीडियो देखती हो, महिला थाने में दर्ज हुआ है केस; पैसे डालो वर्ना…, ठगने से ऐसे बची युवती
बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती 12वीं कक्षा की छात्रा है। पढ़ाई के साथ वह निजी संस्थान में काम करती हैं। छात्रा शनिवार की दोपहर घर पर ही थीं। इसी दौरान उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उनकी बड़ी बहन के संबंध में पूछा। इस पर युवती ने बताया कि मोबाइल वह उपयोग करती है। इसके बाद जालसाजों ने युवती को कहा कि वह इंटरनेट पर अश्लील वीडियो देखती हैं। इसकी शिकायत महिला थाने में मिली है। इसी तरह के मामले में महिला थाने में कई लोगों को पकड़ा गया है। अब महिला थाने की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जालसाजों ने युवती के मोबाइल पर कई फोटो भी भेजे। इससे युवती डर गई। उसके डर का फायदा उठाते हुए जालसाजों ने नौ हजार 500 रुपये मांगे। रुपये मांगते ही युवती का माथा ठनका। उसने ऑनलाइन रुपये देने के बजाए जालसाजों को सिविल लाइन थाने के पास आकर रुपये ले जाने की बात कही। इधर, युवती भागते हुए अपने परिचित के पास पहुंची। परिचित को पूरी घटना बताकर उसने मदद मांगी। इस पर परिचित उसे लेकर साइबर सेल पहुंचे। साइबर सेल में युवती की शिकायत साइबर पोर्टल में दर्ज कराई गई। साइबर ठग रोज-रोज नए तरीके अपनाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इधर, कई लोग जागरूकता की वजह से रकम गंवाने से बच जा रहे हैं। मगर, जागरूकता की वजह से युवती ठगे जाने से बच गई। जांच के बाद रुपये वापस करने दिलाया था भरोसा युवती ने बताया कि जालसाजों ने इंटरनेट पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाया था। वह कभी भी इंटरनेट पर इधर-उधर के वीडियो ना तो सर्च करती है, ना ही वह इंटरनेट का उपयोग करती है। यह बात उसने जालसाजों को बताई। तब जालसाजों ने कहा कि केस को रफादफा करने के लिए नौ हजार 500 रुपये लगेंगे। इसमें दो हजार रुपये फाइल चार्ज लगेगा। शेष रकम जांच पूरी होने के बाद वापस करने का भरोसा दिलाया था।
Popular posts
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने पर हथियारों के साथ बदमाशों ने Reel बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
Image
9 साल बाद जिंदा मिली पत्नी…पति मृत मानकर बसा चुका था दूसरा घर, एक हादसे ने बिछड़ा दिया था दोनों को
Image
ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, बस, ऑटो समेत मालवाहकों की थमी रफ्तार, जानिए क्या है मांगे
Image
छत्तीसगढ़ में बारिश मचाएगी तबाही, तेज हवाओं के साथ जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
पीएम की सुरक्षा के लिए SPG की टीम पहुंची रायपुर.. अभेद किले में तब्दील होगा राज्योत्सव आयोजन स्थल, देखें दौरा कार्यक्रम..
Image