Rahul Gandhi पर भाजपा सांसदों को धक्का देने का आरोप, प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती
बीआर अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर राजनीतिक विवाद गुरुवार को और बढ़ गया, जिसके चलते विपक्ष ने संसद के ‘मकर द्वार’ पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा के दो सांसदों को धक्का देने का आरोप है, जिससे वे घायल हो गए। संसद परिसर में हुई हाथापाई में भाजपा के प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एएनआई ने बताया कि मकर द्वार के पास हुई झड़प के बाद सारंगी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रताप चंद्र सारंगी के सिर में चोट लग गई। उन्होंने दावा किया, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।” राहुल बोले- भाजपा सांसद हमें दे रहे थे धक्का भाजपा सांसदों के आरोपों का जवाब देते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद संसद भवन के प्रवेश द्वार को अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें धक्का दे रहे थे। घटना के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, “मैं संसद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था और भाजपा सांसद मुझे रोक रहे थे, धक्का दे रहे थे और मुझे धमका रहे थे।” जब उनसे पूछा गया कि क्या मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी को भी धक्का दिया गया, तो उन्होंने कहा, “ऐसा हुआ है लेकिन हम इस धक्का-मुक्की से परेशान नहीं होते।”
Popular posts
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image