डीईओ दफ्तर में 'राम राज' : कलेक्टर पहुंचे तो 21 अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद, साब ने दी ये सजा
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के कलेक्टर ने डीईओ ऑफिस का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारी और अधिकारी निर्धारित समय पर ऑफिस में उपस्थित नहीं थे। इसके बाद कलेक्टर ने अपनी नाराजगी जताते हुए सभी को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने सभी अनुपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करके एक दिन के वेतन काटे जाने के कड़े निर्देश दिए हैं। अधिकारी- कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी अनुपस्थित सभी 21 अधिकारी- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सभी को अनुपस्थित मानकर उनका एक दिवस का वेतन काटने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस कार्यवाही से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर के इस आकस्मिक निरीक्षण से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बरसों से अनियमित रूप से और विलंब से आने वाले अधिकारी कर्मचारियों मैं एक सख्त और कड़ा संदेश गया है। ये रहे नदारत कार्यालय में अनुपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों में एसपी कोशले सहायक संचालक, सुनील तिवारी जिला सांख्यिकी अधिकारी, गजाधर प्रसाद बघेल वरिष्ठ लेखा परीक्षक, सुधीर हरि श्रीवास्तव सहायक ग्रेड 1, भूपेंद्र पांडेय लेखापाल, सुभाष कुमार पाटिल सहायक ग्रेड 2, चेतन बंजारे सहायक ग्रेड 2, प्रवीण सिंह राजपूत सहायक ग्रेड 2, स्नेहलता महेश्वरी सहायक ग्रेड 3, विवेक दत्त कोशले सहायक ग्रेड 3, फनेन्द्र लोधी डीओसी, जितेंद्र प्रसाद गोयल डाटा एंट्री ऑपरेटर, शेखर लाल भृत्य, प्रवीण कुमार भृत्य, समीर परगनिया भृत्य, ओंकार प्रसाद वर्मा भृत्य, धनंजय प्रसाद सहायक परियोजना अधिकारी, रेणुका चौबे बीआरपी, अनिल कुमार यादव डाटा एंट्री ऑपरेटर, नीलिमा वर्मा लिटरेसी, सहदेव कुमार साहू भृत्य शामिल है।
Popular posts
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image