आचार सहिंता लागू : धरनास्थल होने लगा खाली, बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षक करेंगे डिजिटली प्रदर्शन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सोमवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होते ही इसका असर शुरू हो गया है। जहां बर्खास्त बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षक प्रदर्शनकारी नया रायपुर का तूता प्रदर्शन स्थल खाली कर रहे हैं। समायोजन की मांग को लेकर बर्खास्त B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षक लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। आचार संहिता लगने के बाद उन्होंने अनवरत प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है। B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षक अपने-अपने घरों से डिजिटल प्रदर्शन करेंगे। B.Ed अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करने के लिए मंत्रालय गया है। महिला शिक्षक महिला आयोग के दफ्तर गई हैं। सहायक शिक्षक के द्वारा आखिरी गुहार लगाने की सारी कोशिशें जारी है। कल परिजनों के साथ किया चक्काजाम रविवार को सहायक शिक्षकों ने अपने परिजनों के साथ रायपुर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया। सभी शिक्षक अपने अभिभावकों के साथ तेलीबांधा थाना से चलकर घड़ी चौक में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने जा रहे थे। उनका उद्देश्य सरकार और प्रशासन तक अपनी व्यथा पहुंचाना था। लेकिन यात्रा के दौरान बीच में ही पुलिस ने इन्हें रोक लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तेलीबांधा तालाब के पास देखा इस यात्रा के लिए पहले ही सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस बल ने भारी संख्या में तैनाती करते हुए और बेरिकेट्स लगाकर मरीन ड्राइव, तेलीबांधा में उन्हें रोक दिया। इस अवरोध से निराश अभिभावकों ने अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाईवे पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। यह स्थिति अभिभावकों के आक्रोश और अपनी मांगों को लेकर उनकी गहरी चिंता को दर्शाती है।
Popular posts
9 साल बाद जिंदा मिली पत्नी…पति मृत मानकर बसा चुका था दूसरा घर, एक हादसे ने बिछड़ा दिया था दोनों को
Image
गांव में मिला किंग कोबरा, रेस्क्यू के बाद DFO ने ग्रामीणों से की अनोखी डिमांड, जानकर आपको भी लगेगा झटका
Image
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने पर हथियारों के साथ बदमाशों ने Reel बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
Image
छत्तीसगढ़ में बारिश मचाएगी तबाही, तेज हवाओं के साथ जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
पीएम की सुरक्षा के लिए SPG की टीम पहुंची रायपुर.. अभेद किले में तब्दील होगा राज्योत्सव आयोजन स्थल, देखें दौरा कार्यक्रम..
Image