गली-गली भाजपा की लहर नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब, विधायक अनुज शर्मा ने बढ़ाया जोश
कूंरा नगर पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशियों के साथ भव्य नामांकन रैली का आयोजन किया। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने बाजे-गाजे और विशाल जनसमूह के साथ इस रैली में शिरकत कर प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद राम साहू, धरसींवा मंडल अध्यक्ष राकेश यादव, पार्षद पद के सभी प्रत्याशी, कार्यकर्ता, और बड़ी संख्या में ग्रामवासी रैली में शामिल हुए। इस आयोजन ने भाजपा की लोकप्रियता और संगठन की एकजुटता का परिचय दिया।