बैगा परिवार के लोगों को राष्ट्रपति भवन से न्यौता, रिपब्लिक डे पर पीएम मोदी से भी होगी मुलाकात, जानें कौन हैं ये
कवर्धाः पूरे देश में 26 जनवरी के दिन 76वां गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। लेकिन छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में इस बार का रिपब्लिक डे बहुत खास होने वाला है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस में होने वाले जश्न में यहां के आदिवासी परिवारों को निमंत्रण भेजा गया है। यह न्यौता राष्ट्रपति भवन की तरफ से दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन परिवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के साथ डिनर करने के लिए आमंत्रित किया है।
दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के तीन परिवारों को गणतंत्र दिवस के समारोह का न्यौता भेजा है। इनमें से एक परिवार जगातिन बैगा और उनके पति फूलसिंह का है। जब से इन परिवार को इनविटेशन मिला है तब से ही वह बहुत खुश है। वे लोग दिल्ली जाने की तैयारी करने में लग गए हैं।
पहली बार जाएंगे दिल्ली
बैगा परिवार के फूल सिंह को जब से राष्ट्रपति के साथ डिनर करने का मौका मिला है। वे लोग तब से ही काफी उत्साह में नजर आ रहे हैं। परिवार के फूल सिंह ने बताया कि वह पहली बार दिल्ली जा रहे हैं। उनके लिए ऐसे ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना किसी सपने के सच होने जैसा है। दिल्ली जा रहा परिवार ना सिर्फ राष्ट्रपति भवन में समय बिताएंगे। इसके अलावा वह पीएम आवास और संसद भवन का भी दौरा करेंगे।