जिस केस में भूपेश बघेल के बेटे से हुई थी पूछताछ उसका मास्टर माइंड अरेस्ट, जानें कैसे आया था चैतन्य का नाम
रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई-3 में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला के मुख्य आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी प्रोबीर शर्मा को पुलिस ने आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा से अरेस्ट किया है। वह यहां अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ छिपकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी की पत्नी को भी फरारी में उसकी मदद देने के आरोप में अरेस्ट किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। प्रोफेसर से मारपीट मामले में पुलिस ने पूर्व सीएम के बेटे और बेटी से भी पूछताछ की थी। चैतन्य बघेल से हुई थी पूछताछ पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और बेटी दीप्ति से इस मामले में पूछताछ की है। पुलिस ने चैतन्य बघेल से थाने में 4 घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ भी की थी। इस दौरान पुलिस ने चैतन्य बघेल का फोन भी जब्त किया था। पुलिस ने दीप्ति बघेल का भी फोन जब्त कर लिया था। मामले में पूर्व सीएम के बेटे का नाम आने के बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान पुलिस ने करीब 20 सवाल किए थे। बयान दर्ज कराने के बाद चैतन्य बघेल ने कहा था कि मैंने पुलिस की जांच में सहयोग किया है। मुझसे जो सवाल पूछे गए थे मैंने उसका जवाब दे दिया है। वहीं, भूपेश बघेल की बेटी को भी थाने बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की थी। इस मामले में बीजेपी ने भूपेश बघेल पर हमला भी बोला था।
Popular posts
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image