सड्डू स्थित शांति सरोवर में "वैश्विक संस्कृति प्रेम-शांति और सद्भावना" परियोजना के छत्तीसगढ़ में भव्य शुभारंभ में शामिल हुए धरसीवां विधायक अनुज शर्मा
सड्डू स्थित शांति सरोवर में "वैश्विक संस्कृति प्रेम-शांति और सद्भावना" परियोजना के छत्तीसगढ़ में भव्य शुभारंभ में शामिल हुए धरसीवां विधायक अनुज शर्मा
रायपुर सड्डू स्थित शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में "वैश्विक संस्कृति प्रेम-शांति और सद्भावना" अंतरराष्ट्रीय परियोजना का भव्य शुभारंभ हुआ।
इस परियोजना का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रेम, शांति और सद्भावना को बढ़ावा देना है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य को महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में चुना गया है। कार्यक्रम में अतिथियों ने विश्व शांति और सामाजिक समरसता को लेकर अपने विचार साझा किए।
धरसीवां विधायक अनुज शर्माजी ने प्रेम, शांति और सद्भाव की आवश्यकता पर जोर दिया कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाना आवश्यक है।
इस अवसर पर शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह परियोजना राज्य में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जोड़ने का कार्य करेगी। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्यान सत्र, सेमिनार और सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा|