रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
रायपुर। चाइनीज मांझे ने रविवार को सात वर्ष के मासूम पुष्कर साहू की जान ले ली। मासूम शाम के वक्त अपने पिता के साथ गार्डन जा रहा था। तभी पचपेड़ी नाका में उड़ता हुआ एक चाइनीज मांझा उसके गले में आकर फंस गया। वह थोड़ी ही देर में लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोग उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल में ले गए, लेकिन वहां उपचार करने से इनकार कर दिया गया। जिसके बाद उसे आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया पर वहां उपचार के दौरान रात करीब 8 बजे मासूम की मौत हो गई। मासूम के पिता धनेश साहू के अनुसार वे संतोषी नगर में किराए के मकान में रहते हैं। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा फलेश साहू 12 वर्ष का है। वहीं, छोटा बेटा पुष्कर साहू सात वर्ष का था। वह पहली कक्षा में पढ़ रहा था। नहीं निकल रहा था मांझा पिरदा के रहने वाले धनेश साहू अपने बच्चे और पड़ोसी की बच्ची को लेकर कटोरा तालाब गार्डन जा रहे थे। तभी ब्रिज के पास एक मांझा उड़कर आया। इस दौरान मासूम पुष्कर मोपेड में आगे खड़ा था। मांझा सीधे उसके गले में आकर फंस गया। इसके बाद पिता ने बेटे के गले में मांझा को निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह न तो निकल रहा था और न ही टूट रहा था। जिसके बाद उन्होंने दांत से मांझा काटा। बहुत मुश्किल से मांझा बच्चे के गले से निकला। लेकिन मासूम की जान नहीं बच सकी। मासूम की मौत का जिम्मेदार पुलिस व प्रशासन चाइनीज मांझे से फंसकर जान गंवाने वाले मासूम के पिता धनेश साहू इस घटना का जिम्मेदार पुलिस व प्रशासन को मान रहे हैं। उनका कहना है कि जिस मांझे से फंकर उनके बच्चे की जान गई है, वह एक चाइनीज मांझा है, जिससे पतंग उड़ाई जा रही थी। प्रतिबंधित होने के बाद भी शहर में खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है, लेकिन इस पर रोक लगाने में पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से फेल है। जिससे आए दिन घटनाएं हो रही है।
Popular posts
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image