मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बच्चों से बोले छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया इसी आत्मविश्वास से वहां अपनी बात रखना
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 'विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग' में भाग लेने जा रहे छत्तीसगढ़ के 75 प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि सभी प्रतिभागी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, यह प्रदेश की तरुण-पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। श्री साय ने कहा कि सभी प्रतिभागी 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' की भावना से अपना बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। श्री साय मंगलवार की शाम को प्रदेश के खेल व युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा के निवास में आहूत एक संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि आगामी 11 और 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मण्डपम् में 'विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग' होने जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे और पूरे देशभर के बच्चोँ से विकसित भारत कैसे बने, विकसित भारत की कल्पना क्या है, उसके बारे में चर्चा करेंगे। यह पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं से प्रधानमंत्री श्री मोदी इस बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत देशभर से छात्र आएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ के 75 प्रतिभागियों को नई दिल्ली के लिए मंगलवार की शाम को रवाना किया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने भी विकसित भारत की संकल्पना पर अपने विचार भी रखे और अपने प्रेजेंटेशन के बारे में भी बताया। प्रतिभागियों ने इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणसिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहिब, इंद्रकुमार साहू और प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि विकसित भारत की संकल्पना से प्रत्यक्षत: जुड़ने, इस संकल्पना को लेकर अपनी राय रखने और प्रधानमंत्री श्री मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिला है। डॉ. सिंह ने प्रतिभागियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि इस अखिल भारतीय स्तर के आयोजन में 75 छत्तीसगढ़ से प्रतिभागियों का चयन प्रदेश की युवा पीढ़ी की सकारात्मक सोच और रचनात्मकता की ऊँची उड़ान है जो आगे चलकर विकसित भारत का निर्माण करने में अपनी महती भूमिका अदा करेगी। मंत्री श्री वर्मा ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस आयोजन में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके छत्तीसगढ़ की तरुणाई अपने प्रखर नेतृत्व की मिसाल पेश करके विकसित भारत के संकलिप को धरातल पर साकार करेगी और भारत को एक बार फिर विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करेगी।