भगवान भी सुरक्षित नहीं! वैष्णो देवी धाम मंदिर में चोरों ने बोला धावा, सोने का मुकुट, आभूषण, चांदी की मूर्ति और कई दान पात्र किया पार
प्रसिद्ध वैष्णो देवी धाम मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. बदमाशों ने मंदिर में घुसकर आधा दर्जन ताले तोड़े और सोने का मुकुट, आभूषण, चांदी की मूर्ति और कई दान पात्र चोरी कर लिए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
बता दें कि पूरा मामला जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र स्थित वैष्णो देवी धाम मंदिर का है. जहां चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज की जांच करने के साथ ही मंदिर परिसर में गहन तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है.
वहीं इस चोरी को बाद मंदिर के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़ा हो रहा है. खासकर ऐसे समय में जब धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से कई बार चेतावनियां दी जाती रही हैं. पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि वह अब बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.