राज्य स्तरीय नेक मूल्यांकन कार्यशाला
। *राज्य स्तरीय नेक मूल्यांकन कार्यशाला*
दिनांक 16.01.2025 दिन गुरुवार को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के सभागार में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के तत्वावधान में प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों के नेक मूल्यांकन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में विभिन्न नवीन महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा आईक्यूएसी के समन्वयकों ने शिरकत की। कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रो.सच्चिदानंद शुक्ल, कुलपति पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर,अध्यक्षता श्री जनक प्रसाद पाठक, आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि डॉ सी एल देवांगन, संभागीय अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग रायपुर संभाग थे।कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर की संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ सच्चिदानंद शुक्ल ने अपने उद्बोधन में नेक मूल्यांकन के महत्व और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पालन के लिए कार्य में विशिष्टता तथा व्यवस्थित दस्तावेजों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी तथा विश्वविद्यालय द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने महाविद्यालयों में नेक मूल्यांकन के महत्व तथा सुचारू रूप से सतत् मूल्यांकन होने के महत्वों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में कुल तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन हुआ। प्रथम तकनीकी सत्र के विशेषज्ञ डॉ अमिताभ बेनर्जी , प्राचार्य शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ ने नेक मूल्यांकन एवं प्राचार्य के दायित्व पर विस्तार से प्रस्तुति दी। द्वितीय तकनीकी सत्र में डॉ जी ए घनश्याम, संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग, संचालनालय,नया रायपुर ने महाविद्यालयों में आईक्यूएसी के गठन, उद्देश्य एवं कार्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। तृतीय तकनीकी सत्र में डॉ डी के श्रीवास्तव, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग संचालनालय रायपुर ने नेक मूल्यांकन की तैयारी के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए, प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यशाला के समापन सत्र में सचिव, उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन श्री प्रसन्ना आर, आईएएस ने उपस्थित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यो से सीधे संवाद करते हुए, महाविद्यालय संचालन में में होने वाली समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान एवं समाधान सुनिश्चित किया। कार्यशाला का सफल संचालन डॉ कल्पना मिश्रा, सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग, शासकीय दूधाधारी महाविद्यालय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ एवं डॉ श्रद्धा मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र विभाग, डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में उपस्थित डॉ उषा किरण अग्रवाल, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय धमधा द्वारा फिडबैक तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।