प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर CM साय ने जताया दुख, छत्तीसगढ़ी भक्तों पर दी बड़ी जानकारी
रायपुरः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की देर रात मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें कई लोगों के मौत की आशंका है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रयागराज में हुए इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की भी इस भगदड़ में जान गई है, 'भगवान उनकी आत्मा को शांति दें'। मुख्यमंत्री ने यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि प्रयागराज में 144 साल बाद हुए महाकुंभ के दौरान यह हादसा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार ने वहां राज्य के श्रद्धालुओं के लिए विशेष पवेलियन बनाया है, जो साढ़े चार एकड़ में फैला है। वहां श्रद्धालुओं के लिए आवास, भोजन, नाश्ता और पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। प्रदेश के भक्तों के लिए क्या बोले साय मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में हुई भगदड़ पर दुख जताते हुए कहा कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। लेकिन, अभी तक किसी भी छत्तीसगढ़ी श्रद्धालु के हादसे का शिकार होने की कोई सूचना नहीं है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जो भी दिवंगत हुए हैं, उनकी आत्मा को शांति मिले। साथ ही घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्नान के लिए क्या बोले सीएम साय दिवंगतों के लिए दुख जताने के साथ ही सीएम साय ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि संयम बनाए रखें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें। भक्त मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं, वहीं पुण्य स्नान करें। पीएम मोदी ने भी जताया दुख प्रयागराज में हुई भगदड़ में मरने वालों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने बताया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। वहीं, यूपी के सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। लोग जिस भी घाट पर हैं, वहीं स्नान करें।
Popular posts
छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज… इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Image
छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
Image
आपस में टकराई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले की गाड़ियां, कार में सवार थे बाबा बागेश्वर और सरोज पाण्डेय, देखें घटना
Image
प्रदेश के इन इलाकों में लुढ़केगा पारा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन, जल्द लागू होगा नियम
Image