रायपुर में 27 फरवरी होगा शहरी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह, सज-संवर रहा है भव्य मंच
रायपुर। शहरी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच सजना शुरू हो गया है। मेयर मीनल चौबे के साथ 70 पार्षद गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में 27 फरवरी को शपथ लेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित हजारों की संख्या में शहरवासी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। साथ ही महापौर पद की शपथ लेने के बाद मीनल चौबे शहरी मुद्दों पर संबोधित करेंगी। समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। 15 वर्ष बार नगर निगम में भाजपा की सरकार आई है, जिसे लेकर शहरी जनप्रतिनिधियों ने आयोजन को भव्य और यादगार बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है। समारोह को लेकर शहरभर में बैनर पोस्टर सज चुके हैं। वहीं, समारोह स्थल के चारों तरफ भी बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई गई हैं। माना जा रहा है कि शहरी सरकार का यह समारोह अब तक का सबसे चर्चा वाला समारोह होने वाला है। दरअसल, अब शहर का विकास ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ होगा। महापौर ने पहले ही घोषणा कर दी है कि रायपुर के विकास में केंद्र से लेकर राज्य तक के सभी वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन मिलेगा। अतिथियों और पार्षदों के लिए अलग-अलग स्टेज इंडोर स्टेडियम में अतिथियों और 70 पार्षदों के लिए अलग-अलग स्टेज बनाया जा रहा है। जहां अतिथियों और पार्षदों के लिए भव्य रूप में स्टेज तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम की दर्शक दीर्घा के साथ नीचे के हिस्से को मिलाकर पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है। इसमें 1,500 कुर्सियां होंगी। वीआईपी अतिथियों के लिए सोफे भी रखवाए जा रहे हैं। इस दौरान फूड पैकेट और पानी की व्यवस्था भी रहेगी। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।
Popular posts
स्पीकर रमन सिंह ने अजय चंद्राकर को भरे सदन में लगाई फटकार, कहा- मंत्रीजी से बाद में बात करिएगा, देखिए
Image
छत्तीसगढ़ में बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, इन IAS अफसरों के भी प्रभार में फेरबदल, राज्य सरकार ने जारी किया ट्रांसफर आदेश
Image
इस हाल में थाना पहुंची 12 साल की नाबालिग, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखे, मामला जानकर उड़े सबके होश
Image
महीनों बाद बाद कोर्ट में पेश हुए कवासी लखमा, बताया जेल में कैसे कट रही है रातें, मीडिया के सामने बयां किया दर्द, सुने आप भी
Image
IPS बनने के बाद भी नहीं छोड़ी जिद, IAS बनकर लिया दम, नारायणपुर की नई कलेक्टर नम्रता जैन कौन हैं?
Image