रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से खेला जाएगा मैच, देश ही नहीं दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी लगाएंगे चौके-छक्के, टिकट के लिए उमड़े लोग
रायपुर: Cricket Match in Raipur 2025 छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जी हां 6 फरवरी से रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में देश ही नहीं दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। वहीं, इस प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में बॉलीवुड के कई कलाकार परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। आयोजन के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड एक्टर तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, सोनू निगम, हार्डी संधू जैसे कई बड़े सितारे शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में Legend 90 League का आयोजन 6 फरवरी से होने वाला है। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे दिन 7 फरवरी को जहां पहले मैच में राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स की टक्कर देखने को मिलेगी तो वहीं इसी दिन दूसरे मुकाबले में गुजरात सैंप आर्मी और बिग बॉयस की सेना एक दूसरे से भिड़ती नजर आएगी। छत्तीसगढ़ वारियर्स सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केविन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकूजा, अंबाती रायुडु, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम।