मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं से की वोट अपील
रायपुर| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय चुनाव - 2025 के लिए मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगर पालिक निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कल वोट डाले जाएंगे। जिस तरह हमने मोदी की गारंटी के सभी वादों को पूरा किया है, ठीक उसी तरह हम नगरीय निकायों के समुचित विकास के लिए जारी "अटल विश्वास पत्र" के सभी संकल्पों को पूरा करेंगे। इसलिए कमल छाप का बटन दबा कर भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं। सीएम साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंदों के पक्के घर के सपने को साकार किया है। किसानों को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत देने का वादा पूरा किया है और धान की अंतर की राशि बारह हजार करोड़ रुपए भी जारी कर दी है। महतारी का सम्मान करते हुए हमने महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को अब तक बारह क़िस्त जारी कर दी है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों, महिलाओं, गरीबों, जरूरतमंदों सभी वर्ग की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें। भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं। गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत कल प्रदेश के नगर पालिक निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में मतदान संपन्न होना है। जिसके परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image