भाजपा म हे मोर विश्वास हर गांव मा होही विकास
• devendra kumar
धमतरी के सिंहपुर एवं खिसोरा में विधायक अनुज ने किया सभा को संबोधित
धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी ने धमतरी के ग्राम सिंहपुर एवं खिसोरा में जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 09 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी श्री टीकाराम कंवर जी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर मतदाता भाई–बहनों से उन्हें विजय बनाने के लिए अपील किया और सरकार की योजनाओ को गांव की जनता तक पहुँचाया |
जनसंकल्प सफल होगा, हर गाँव कमल होगा
