गुलाब फूल बदल सकता है सोई हुई किस्मत! जमीन न मिली तो गांव बदलकर कर रहे खेती, हो रहा भारी मुनाफा
इश्क, इज़हार का हफ्ता अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। शुक्रवार को वैलेन्टाइन डे है। गुलाब के फूलों की पहले ही बंपर बिक्री हो रही है। ऐसे में प्यार का इजहार करने वाले गुलाबों की इस खेती में कितना मुनाफा है! हमने इसका पता लगाने की कोशिश की। एक दिलचस्प केस स्टडी सामने आई। रावड़ गांव में एक किसान ऐसे भी हैं जिन्हें इन गुलाबों ने इतना मुनाफा दिया कि गांव में जगह कम पड़ी, तो उन्होंने दूसरे गांव में जमीन लीज पर लेकर खेती शुरू कर दी है।
प्रेम का प्रतीक माने जाने वाले गुलाब की बाजार में हमेशा ही जबरदस्त मांग रहती है। खासकर वैलेन्टाइन डे, शादी समेत दूसरे खास मौको पर इस फूल की मांग काफी बढ़ जाती है।
इसे ध्यान में रखते हुए रावड़ गांव के एक किसान ने गुलाब फूल की खेती शुरू की है। अब हर महीने वे अच्छा मुनाफा कमा रहा है। किसान सुदेश देवांगन बताते हैं कि पहले रावड़ गांव में गुलाब की खेती शुरू की थी। यहां उन्हें पिछले कुछ सालों में अच्छा फायदा हुआ। अब सुदेश ने रायपुर जिले के चंपारण गांव में गुलाब की खेती को बढ़ाने का फैसला किया है। इस गांव के 2 एकड़ खेत में पहले से गुलाब के पौधे लगे हुए थे। सुदेश ने इस खेत को लीज पर लिया। यहां गुलाब की खेती शुरू की। इस फैसले से उन्हें हर माह लगभग 70,000 रुपए की आमदनी हो रही है, जो एक बढ़िया मुनाफा है।