घर में कहासुनी के बाद विधायक के बेटे ने प्राइवेट जेट से भर दी बैंकाॅक की उड़ान, इधर पिता ने कर दी अपहरण की शिकायत, बीच में ही रोकनी पड़ी प्लेन, सच जानकर पुलिस भी रह सन्न
विधायक का लापता बताया जा रहा बेटा लौट आया है. महाराष्ट्र के मंत्री तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) का बेटा ऋषिराज सावंत सोमवार को अपने दोस्तों के साथ बिना किसी को बताए बैंकॉक (Bangkok) रवाना हो गए थे. बेटे की अपहरण की झूठी खबर ने महाराष्ट्र के सियासी हलकों में हलचल मचा दी थी. शिवसेना शिंदे गुट के विधायक तानाजी सावंत के बेटे ऋषिकेश सावंत के पुणे एयरपोर्ट से गायब होने की बात सामने आई थी. जिससे महाराष्ट्र में हड़कंप मच गया और जमकर ड्रामेबाजी हुई. अपहरण को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. हालांकि रात होते-होते ऋषिकेश सावंत सकुशल वापस लौट आए. इस अपहरण के पीछे की सच्चाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए. दरअसल पुलिस को जानकारी दी गई थी की सिंहगढ़ रोड के एयरपोर्ट एरिया से ऋषिराज सावंत को 4 किडनेपर्स ने स्विफ्ट गाड़ी में बिठा लिया और प्लेन टेक ऑफ कर गई. सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और और तुरंत विमानन कंपनी से संपर्क कर फ्लाइट को वापस पुणे लैंड करवाया गया जिसमें पता चला कि वह घर में कुछ विवाद के चलते नाराज चल रहा है, जिसकी वजह से वह एक प्राइवेट जेट में बैठकर दोस्तों के साथ घूमने जा रहा था. हकीकत में तानाजी सावंत के बेटे का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह अपने दोस्तों के साथ बैंकॉक जा रहे थे. तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत सोमवार शाम करीब 4:30 बजे स्विफ्ट कार में बैठकर पुणे के लोहगांव हवाई अड्डे पहुंचे थे. वहां से ऋषिराज अपने दोस्तों के साथ चार्टर्ड विमान से बैंकॉक के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उनका विमान अंडमान-निकोबार तक पहुंच चुका था, लेकिन पुणे में मचे हड़कंप के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर इस चार्टर्ड प्लेन को चेन्नई में उतारने के लिए मजबूर किया गया. इसके बाद विमान से बाकी यात्री बाहर निकले और यह विमान रात 9 बजे पुणे के लोहगांव हवाई अड्डे पर वापस पहुंचा.