‘अरे एक बोतल तो दो, होली आ रही’… जब मिर्जापुर में ट्रैफिक सिपाही ने ट्रक ड्राइवर से कर दी डिमांड
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ट्रैफिक सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रक ड्राइवर से ट्रक पास कराने के नाम पर बोतल की मांग कर रहा है. वीडियो में सिपाही कह रहा है, “होली आ रही है, बोतल दीजिए, फ्री में काम नहीं होता है.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. महाकुंभ मेले के कारण प्रयागराज और आसपास के जिलों में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है. मिर्जापुर जिला भी इस समस्या से जूझ रहा है, जहां ट्रक और अन्य वाहनों के कारण सड़कों पर जाम लगा हुआ है. हालांकि, इस जाम को कम करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कई उपाय किए हैं, जिनमें शहर के विभिन्न पॉइंट्स पर डायवर्जन और नो एंट्री का नियम लागू करना शामिल है. गिड़गिड़ाता रहा ट्रक ड्राइवर बावजूद इसके, कुछ पुलिसकर्मी इस मौके का फायदा उठा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर, जो वाराणसी से ट्रक लेकर मिर्जापुर आ रहा था, जब नो एंट्री पॉइंट पर पहुंचा तो ट्रैफिक सिपाही ने उससे बोतल की मांग की. सिपाही लगातार बोतल के लिए दबाव बना रहा था, जबकि ड्राइवर गिड़गिड़ाता रहा. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यह वीडियो बुधवार रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक का बयान महाकुंभ के चलते मिर्जापुर जिले में ट्रैफिक की स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन कुछ ट्रैफिक सिपाही अपनी ओर से निजी लाभ के लिए वाहन चालकों को परेशान कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जब मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से इस मामले पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.
Popular posts
मैं जिंदा हूं… अंतिम संस्कार के बाद घर लौटी महिला, सामने देख परिजनों के उड़े होश, इधर हत्या के आरोप में 4 लोग जेल में काट रहे सजा
Image
चार फर्जी पत्रकार गिरफ्तार : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों को करते थे ब्लैकमेल, लाखों रुपये की कर चुके हैं अवैध वसूली
Image
पद्मश्री विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में एक और बड़ी जीत रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष में भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल की जीत
Image
रायपुर में सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, इस वजह से लिया गया फैसला
Image
देवर ने अपनी भाभी के साथ किया ऐसा काम, देखकर परिवार वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
Image