बुआ की हत्या... फिर जेवर बेचकर गर्लफ्रेंड के साथ भागने का था प्लान, नाबालिग गिरफ्तार
बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पौंसरी में रहने वाली महिला की उसके ही भतीजे ने हत्या कर दी। इसके बाद उसने परिवार को गुमराह किया। इधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित भाग निकला। सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराया है। शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित हत्या के बाद जेवर बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भागने योजना बना चुका था। इससे पहले ही आरोपित को उसके साथियों समेत पकड़ लिया गया है। बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पौंसरी में रहने वाले बलदाऊ यादव ने अपनी बहन की हत्या की शिकायत की है। ग्रामीण ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बहन जामफूल के पति की मौत हो चुकी है। वह मायके में ही अपने भाई बलदाऊ के घर पर रहती थी। चार महीने पहले भाई बलदाऊ बहन जामफूल और बेटे राजेश को गांव में छोड़कर कमाने के लिए बाहर चला गया। इधर छह फरवरी की रात जामफूल गायब हो गई। रिश्तेदारों और आस-पास के गांव में तलाश के बाद बलदाऊ और भतीजे राजेश ने उसकी तलाश की। इसके बाद नौ फरवरी को उन्होंने महिला के गायब होने की शिकायत थाने में की। इस पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर महिला की तलाश शुरू कर दी। पांच दिन बाद बदबू आने से खुला राज करीब पांच दिन बाद राजेश ने बताया कि घर पर कोठी की ओर से किसी जानवर के मरने की बदबू आ रही है। साथ ही उसने बताया कि कमरे में ताला लगा है। चाबी जामफूल के पास है। बलदाऊ ने पूरे मामले की जानकारी गांव के सरपंच और पुलिस को दी। इस पर बुधवार को पुलिस की टीम गांव पहुंच गई।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image