जुलूस, डीजे की धुन और जबरदस्त डांस, चुनाव हारने पर कांग्रेस उम्मीदवार का अनोखा जश्न, कारण सुन हैरान हो गए लोग
धमतरी: चुनाव जीतने वाले व्यक्ति को जुलूस निकालते और जश्न मनाते आपने कई बार देखा होगा लेकिन अपनी ही हार पर जश्न मनाते शादय ही किसी को देखा होगा। लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक उम्मीदवार ने अपनी हार का जश्न मनाया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट शनिवार को घोषित हुए। यहां बीजेपी की एकतरफा जीत हुई। कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। यहां कांग्रेस की एक महिला उम्मीदवार ने अपनी हार का जश्न मनाया है। चुनाव रिजल्ट घोषित होने के बाद हारी महिला उम्मीदवार ने जुलूस निकाला और जमकर डांस भी किया। धमतरी नगर निगम में पार्षद उम्मीदवार मनीषा पटेल ने चुनाव हारने के बाद जश्न मनाना शुरू कर दिया। जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया। मनीषा पटेल को कांग्रेस ने टिकट दिया था। वह वार्ड नंबर 27 से उम्मीदवार थीं। चुनाव में उन्हें 421 वोट मिले। वह 45 वोटों से अपना चुनाव हार गईं। चुनाव हारने के बाद उन्होंने विजेता प्रत्याशी से पहले ही अपना जुलूस निकाला। हारने पर डांस भी किया जुलूस में डीजे बज रहा था, ढोल और बैंड बज रहे थे और डीजे की धुन पर खुशी मनाते मनीषा पटेल और अपने समर्थकों के साथ जमकर डांस कर रहीं थीं। पहले तो ऐसा लगा कि यह जीते हुए उम्मीदवार का जश्न है लेकिन उन्होंने खुद ही कहा कि यह जीत का नहीं बल्कि मेरी हार का जश्न है। क्या कहा मनीषा पटेल ने हारने के बाद मनीषा ने हम चुनाव तो हार गए हैं लेकिन एक तरह से हमारी जीत हुई है। यह उसी जीत का जश्न है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे वोट दिया उनका आभार जताने के लिए यह जश्न मनाया गया है। हम उन लोगों का आभार जताते हैं उन्होंने हमें वोट दिया है। मनीषा पटेल ने कहा कि निगम चुनाव के दौरान दूसरे उम्मीदवारों ने जमकर पैसे, साड़ी और तरह-तरह की चीजें बांटी लेकिन हमने मतदाता को लुभाने के लिए ऐसा कोई काम नहीं किया इसके बाद भी मतदाताओं ने हमें बड़ी संख्या में वोट दिया इसलिए यह जश्न बनता था। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी की जीत होती है तो कोई हारता है इसलिए दुखी होने से कोई फायदा नहीं। सभी को खुश रहना चाहिए।