डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर में सांस्कृतिक गतिविधियों का रंगारंग आयोजन किया गय
डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर में सांस्कृतिक गतिविधियों का रंगारंग आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गायन, एवं एकल गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मनीषा शर्मा एवं डॉ प्रीति श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन एवं संगीत की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ । संस्था प्रमुख डॉ प्रीति मिश्रा ने कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी एवं अपने उद्बोधन के माध्यम से छात्राओं का मार्गदर्शन किया। छात्राओं ने नैनो वाले ने, घर मोरे परदेसिया एवं महिला सशक्तिकरण के संदेश पर आधारित गानों पर सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ निधि गुप्ता एवं डॉ श्वेता बोहरा द्वारा किया गया। गायन में निर्णायक की भूमिका के रूप में डॉ ज्योति मिश्रा एवं डॉ रूपा सल्होत्रा रहीं । वहीं नृत्य विधा की निर्णायक के रूप में डॉ दीप्ति झा एवं डॉ निशा बारले रहे। समूह नृत्य में दामिनी और ईशा समूह प्रथम, सुष्मिता और कल्पना समूह द्वितीय एवं दीपिका साहू समूह एवं प्रिया पटले समूह तृतीय स्थान पर रहे । एकल नृत्य में भावना चंद्राकर प्रथम, जीत धीवर द्वितीय एवं प्रीति बर्मन एवं पुष्प देवांगन तृतीय स्थान पर रहे ।हिमांशी तिवारी को विशिष्ट स्थान प्राप्त हुआ। एकल गायन में कुमारी अप्सरा बसाक प्रथम, हिमांशी तिवारी विशिष्ट, मोक्षांशी पटेल द्वितीय, अंजली यादव तृतीय स्थान पर रहे । आभार प्रदर्शन डॉ श्वेता अग्नि वंशी ने किया। कार्यक्रम में नयनी टांडी, रितेश लहरे, नरेंद्र आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।कार्यक्रम में सभी प्राध्यापको अतिथि प्राध्यापको, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल, ऑफिस स्टाफ आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही ।