मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। निकाय चुनाव में बीजेपी के कई नेताओं के बेटे-बेटी भी मैदान नें उतरे हैं। भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह ने जिला पंचायत क्षेत्र 15 के लिए नामांकन दाखिल किया है। जबकि बीजेपी ने उन्हें अपना अधिकृत उम्मीदवार नहीं बनाया है। उन्होंने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ बागी होकर चुनाव के लिए नामांकन किया है। निर्दलीय उम्मीदवार हैं मोनिका सिंह रेणुका सिंह की बेटी मोनिका का मुकाबला भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी वेद प्रकाश सिंह से है। मोनिका सिंह इस सीट पर दावेदारी कर रहीं थीं लेकिन पार्टी की तरफ से उनको टिकट नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। मोनिका सिंह तब चर्चा में आईं थी जब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद उन्होंने कहा था कि वह अपनी मां को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती हैं। पूर्व मंत्री तुलेश्वर के बेटे भी मैदान में हैं इस सीट पर अजीत जोगी सरकार में राज्यमंत्री रहे तुलेश्वर सिंह के बेटे सतवंत सिंह कोर्राम भी चुनाव मैदान में हैं। उन्हें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इससे सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है। 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने तुलेश्वर सिंह की बेटी शशि सिंह कोर्राम को प्रत्याशी बनाया था।
Popular posts
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image