अरविंद केजरीवाल ही नहीं ये नेता भी शराब घोटाले के कारण गंवा चुके हैं सीएम की कुर्सी, बीजेपी ने ही किया था उलटफेर, जानें कहानी
रायपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार हुई है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपना चुनाव हार गए हैं। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हार के कारणों में से एक है शराब घोटाला। यह पहला मौका नहीं है जब शराब घोटाले का कारण किसी नेता को अपनी सीएम पद की कुर्सी गंवानी पड़ी हो। दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी शराब घोटाले का मामला उजागर हुआ था। दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने ही उलटफेर किया था। छत्तीसगढ़ में भी हुआ था शराब घोटाला छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले शराब घोटला सामने आया था। यह घोटाला तब उजागर हुआ था जब राज्य में कांग्रेस की सरकार की। भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री थी। शराब घोटाले की जांच ईडी ने की थी। कांग्रेस की सरकार के दौरान ईडी ने पूरे प्रदेश में छापेमारी की थी। शराब घोटाले में शामिल कई अधिकारियों को जेल भेजा गया था। इसके बाद बीजेपी ने इस घोटाले को मुद्दा बनाया था। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बोला था हमला छत्तीसगढ़ में दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए थे। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने सबसे ज्यादा फोकस शराब घोटाले में किया था। शराब घोटाले को लेकर बीजेपी से सभी नेताओं ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला था। इस दौरान बीजेपी ने राज्य के सभी घोटालों पर हमला बोला था। महादेव सट्टा ऐप घोटाले को लेकर भी बीजेपी ने जमकर हमला बोला था