अमरजीत भगत की महंत को सोच समझ कर बोलने की सलाह को लेकर बोली भाजपा
रायपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री देवलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता अमरजीत भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष महंत को नसीहत देने पर पूछा कि क्या वो उन्हें बेवकूफ समझते है? अमरजीत भगत चिढ़ गए और उन्हें नसीहत देकर बेवकूफ साबित करने में जुटे गए हैं। श्री देवलाल ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि अमरजीत भगत ने भूपेश के साथ मिलकर क्या राशन घोटाले का अंजाम दिया है?ऐसे मेें भगत को अब भूपेश को कांग्रेस पार्टी द्वारा नाकारे जाने पर पीड़ा हो रही है। श्री देवलाल ने सवाल दागते हुए कहा जब भूपेश सरकार पूरे 5 साल तक प्रदेश को लूटने और भ्रष्टाचार करने में लगी थी तो उस समय भगत जी की नैतिकता और दिमाग क्या घास चरने चली गई थी। कांग्रेस की लुटिया डुबाने वाले भूपेश जी ने ढाई-ढाई साल के सीएम बनने के समझौते पर प्रियंका गांधी के एटीएम बन गए और अपने विधायक और नेताओं को दरकिनार कर दलाल और भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदेश के राजकोष को लूटने में लग गए थे। बार-बार अपने ही पार्टी के नेताओं का अपमान कराने की साजिश रचने लगे। इसमें भगत जी बताएं इनकी क्या भागीदारी थी। भूपेश ने अलीबाबा चालीस चोर की तर्ज पर भ्रष्टाचारियों का गोल गिरोह बना लिया था, जिसमें अमरजीत भगत भी एक किरदार हैं। श्री देवलाल ने कहा कांग्रेस के नेता विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का ही सम्मान नहीं कर रहे और उन्हें नसीहत दे रहे हैं ऐसे में चरण दास महंत और सिंहदेव देव को भूपेश बघेल का नेतृत्व स्वीकार नहीं और अमरजीत भगत और ऐसे ही कुछ लोगों को चरण दास महंत और सिंह देव नहीं भा रहे हैं तो कुल मिलाकर सत्ता में रहते कांग्रेस का जो संघर्ष चल रहा था वह आज भी जारी है। अमरजीत भगत को चरण दास महंत को चिट्ठी लिखकर उन्हें अपना सलाहकार बनने की मांग करनी चाहिए।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image