छत्तीसगढ़ सीएम ने विधायकों संग महाकुंभ में लगाई डुबकी, कांग्रेस के भी सात MLA गए साथ
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री और विधायक समेत 166 लोगों ने गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाई है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को महाकुंभ की व्यवस्थाओं के लिए बधाई दी। यह स्नान 144 साल बाद हुआ है। महाकुंभ में छत्तीसगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त ठहरने की व्यवस्था भी की गई है।
छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ और हमारे लिए सौभाग्य का दिन है, जब हम प्रयागराज आए हैं और हमने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया है। मैंने छत्तीसगढ़ की भलाई के लिए प्रार्थना की है। मैं योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को यहां की गई व्यवस्थाओं के लिए बधाई देता हूं। यहां एक छत्तीसगढ़ मंडप स्थापित किया गया है, जहां राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुफ़्त ठहरने की व्यवस्था है।
महाकुंभ में सनातन की दिव्यता
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ लोगों ने लोगों की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान किया और स्नान का पवित्र लाभ प्राप्त किया। महाकुंभ सनातन धर्म की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का एक भव्य उत्सव है।