पत्नी की बात सुन पहले आंखें मटकाई फिर हंसने लगे पूर्व मेयर, पार्षद पद की शपथ लेने पहुंची थीं अर्जुमन ढेबर
रायपुर: मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से चुनी गईं पार्षद अर्जुमन ढेबर ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में शपथ ली। शुक्रवार को राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शपथ नहीं ली थी। शपथ लेने के बाद उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसके बाद सियासत तेज हो गई हैं। अर्जुमन ढेबर, रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर की पत्नी हैं। शपथ लेने के बाद अर्जुमन ढेबर ने कहा कि शपथ मैं लूं या फिर ये एक ही बात है। एजाज ढेबर इस बार अपना पार्षद का चुनाव हार गए हैं। बता दें कि रायपुर के नवनिर्वाचित मेयर और वार्ड पार्षदों ने गुरुवार को शपथ ग्रहण किया था। अर्जुमन ढेबर, शहर से बाहर थीं जिस कारण से इस शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो सकीं इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर शपथ थी। इस दौरान एजाज ढेबर और उनके समर्थक भी मौजूद थे। हंसने लगे एजाज ढेबर शपथ लेने के बाद अर्जुमन ढेबर ने मीडिया से चर्चा की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्षद पद की शपथ मैं लूं या ये, दोनों एक ही बात है। यह सुनकर पीछे खड़े पूर्व मेयर एजाज ढेबर हंसने लगे। वहीं, उन्होंने बड़ी ही अनोखे अंदाज में भौहें मटकाई। अर्जुमन ढेबर ने कहा- अब्दुल रऊफ वार्ड में जनता ने बीते 10 सालों के कार्यकाल को देखा जिसके बाद उन्होंने भरोसा किया है। यह वॉर्ड इनका यानी की एजाज ढेबर का ही है। हम दोनों को खुशी है कि इस वार्ड में हम जीत गए हैं। हमारे कामों पर विश्वास करने के लिए इस वार्ड की जनता का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि कल मैं शहर से बाहर थी जिस कारण शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकी इसलिए आज कलेक्टर के सामने पद की शपथ ली है।