जयललिता के लिए खुद को सूली पर चढ़ाने वाले दिग्गज अभिनेता का निधन, एक्टिंग ही नहीं कराटे और तीरंदाजी से दुनियाभर में कमाया था नाम
राटे और तीरंदाजी में महारत हासिल करने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शिहान हुसैनी का ब्लड कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार सुबह निधन हो गया। परिजनो ने यह जानकारी दी। परिवार ने फेसबुक पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट बता दें कि, अभिनेता शिहान हुसैनी 60 वर्ष के थे। शिहान हुसैनी एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, जिन्हें मूर्तिकारी, चित्रकारी, मार्शल आर्ट और तीरंदाजी में विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। अभिनेता शिहान हुसैनी के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं। परिवार ने उनके फेसबुक पोस्ट के जरिए यह दुखद समाचार साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हुसैनी हमें छोड़कर चले गए।’’ जयललिता के लिए सूली पर चढ़े थे शिहान शिहान हुसैनी ने अपनी अम्मा, तमिलनाडु की दिवंगत सीएम के लिए प्रार्थना करने के लिए खुद को सूली पर चढ़ा दिया, जो उस समय आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में थीं। उन्होंने राष्ट्रीय सुर्खियाँ बटोरीं, जब उनकी टीम ने उन्हें एक सूली पर चढ़ा दिया और कैमरों की फ्लैशिंग के साथ उसे उठा लिया। वह दर्द से चिल्लाए, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी कुर्बानी नहीं थी – वह बस इतना चाहते थे कि अम्मा को फिर से सीएम बनाया जाए। अभिनेता के पार्थिव शरीर को उनके विद्यार्थियों और अन्य लोगों के अंतिम दर्शन के लिए शाम सात बजे तक बेसेंट नगर स्थित उनके घर पर रखा जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मदुरै ले जाया जाएगा। परिवार ने अपील की, ‘‘जो कोई भी शिहान को श्रद्धांजलि देने उनके घर आ रहे हैं, कृपया अपनी पोशाक में आएं (कोई भी रंग ठीक है)। यदि संभव हो तो अपने धनुष और बाण के साथ आएं और कुछ तीर चलाएं… सभी तीरंदाज शाम पांच बजे कुछ तीर चलाएं। सभी कराटे प्रस्तुतकर्ता दोपहर तीन बजे एकत्र हों और कराटे में अपनी दक्षता का प्रदर्शन करें।’
Popular posts
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image