निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए सुमित सेन : विरोध में नहीं भरा गया था एक भी फॉर्म, खरोरा में भाजपाइयों ने मनाया जश्न
खरोरा। छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत खरोरा में उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस दौरान उपाध्यक्ष के लिए भाजपा से सुमित सेन के नाम पर मुहर लगी। सेन सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गए हैं, उनके विरोध में कोई भी फॉर्म नहीं भरा गया था। वहीं जीत के बाद से ही भाजपाई में ख़ुशी की लहर है। सभी ने एक दूसरे को बधाई देते हुए जश्न मनाया। दरअसल, खरोरा नगर पंचायत से भारतीय जनता पार्टी के 8 पार्षद, 5 निर्दलीय और दो कांग्रेस पार्षद जीत कर आए हैं। भाजपा के पूर्व विधायक संजय ढीढ़ी को उपाध्यक्ष के चयन के लिए प्रदेश प्रभारी बनाया गया था। वहीं विधायक अनुज शर्मा की उपस्थिति में उपाध्यक्ष पद के लिए सुमित सेन के नाम पर मुहर लगी।जिसके बाद नव निर्वाचित उपाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद किया। कांग्रेस और निर्दलियों ने नहीं भरा फॉर्म निर्दलीय प्रत्याशियों और कांग्रेस की तरह से फॉर्म नहीं भरने की वजह से भाजपा को इसका लाभ मिला। खरोरा नगर पंचायत में पहली बार ऐसा हुआ है कि, निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया है। जिसके बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल है। सभी जश्न मनाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए नजर आए। ये रहे मौजूद इस दौरान धरसीवा विधायक अनुज शर्मा समेत मंडल के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष श्रीमति सोना वर्मा, नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी, देवराज चंद्रवंशी, सुनील नायक, के साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image