राजनांदगांव में पार्षदों और मेयर का शपथ ग्रहण, रमन सिंह ने बताया कैसे करें शहर का विकास
राजनांदगांव: नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद अब नवनिर्वाचित पार्षदों और महापौर का शपथ ग्रहण हो रहा है। शनिवार को राजनांदगांव नगर निगम के पार्षद और मेयर का शपथ ग्रहण हुआ। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह की मौजूदगी में गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अलग-अलग जिलों में शपथ ग्रहण समारोह राजनांदगांव नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव और पार्षदों के शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा विश्व महिला दिवस के शुभ अवसर छत्तीसगढ़ में जीते हुए महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण का आयोजन अलग-अलग स्थानों में किया जा रहा है। रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर शपथ ग्रहण किया गया है। रमन सिंह ने मेयर को दी सलाह उन्होंने कहा कि आज राजनांदगांव में नगर निगम नगर निगम के पार्षद और महापौर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जहां पद और गोपनीयता की शपथ ली गई। नगर के विकास का संकल्प लिया गया है। महापौर मधुसूदन यादव प्रचंड बहुमत से जीतकर महापौर के उस पद में आसीन हुए हैं। सबको शुभकामनाएं दी हैं और शहर की सफाई, बिजली, पानी और शहर की मूलभूत समस्याओं के लिए 5 साल संकल्पित होकर काम करने की सलाह दी है।
Popular posts
मैं जिंदा हूं… अंतिम संस्कार के बाद घर लौटी महिला, सामने देख परिजनों के उड़े होश, इधर हत्या के आरोप में 4 लोग जेल में काट रहे सजा
Image
चार फर्जी पत्रकार गिरफ्तार : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों को करते थे ब्लैकमेल, लाखों रुपये की कर चुके हैं अवैध वसूली
Image
पद्मश्री विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में एक और बड़ी जीत रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष में भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल की जीत
Image
रायपुर में सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, इस वजह से लिया गया फैसला
Image
देवर ने अपनी भाभी के साथ किया ऐसा काम, देखकर परिवार वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
Image