जिला एसपी का एक्शन.. क्राइमब्रांच में तैनात दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें क्या था आरोप..
• devendra kumar
दुर्ग: जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने और पुलिसकर्मियों को अनुशासित करने जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बड़ा कदम उठाया है। एसपी ने ब्रांच में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एकाएक हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप का माहौल है।
दरअसल दोनों ही निलंबित पुलिसकर्मियों पर पिछले दिनों गंभीर आरोप लगे थे। उनपर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने में लापरवाही बरती गई थी। साथ ही उनकी संदिग्ध भूमिका भी सामने आई थी। वही जामुल थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। उसपर एक महिला ने मारपीट किये जाने का गंभीर आरोप लगाया था।