चोर थोड़ा फिल्मी है! कई जगह वारदात अंजाम देकर युवक करवाने वाला था प्लास्टिक सर्जरी, दिल्ली पुलिस ने नाप दिया
भिलाई: कवर्धा का रहने वाला लोकेश श्रीवास एक कुख्यात चोर है। उसे भिलाई से दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उस पर दिल्ली के चांदनी चौक में कपड़े की दुकानों से 10 लाख रुपये सहित लाखों का सामान चुराने का आरोप है। यह घटना पिछले महीने हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि लोकेश पर पहले भी दिल्ली के एक ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ रुपये की चोरी का आरोप लग चुका है। इस बार पकड़े जाने से पहले वह प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपना चेहरा बदलने की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसके पास से चोरी के पैसों से खरीदा गया टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया गया है। लोकेश श्रीवास एक शातिर चोर है। उसने दिल्ली, भिलाई, बिलासपुर और दुर्ग जैसे कई शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। दिल्ली पुलिस उसे चांदनी चौक में हुई चोरी के मामले में ढूंढ रही थी। वहां से मिले सीसीटीवी फुटेज में लोकेश की पहचान हुई थी। दिल्ली पुलिस भिलाई पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे स्मृति नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ऐसे पकड़ा दिल्ली पुलिस के अनुसार लोकेश पर चांदनी चौक में थोक कपड़ा व्यापारियों से 10 लाख रुपये नकद और लाखों के सामान की चोरी का आरोप है। यह घटना पिछले 10 मार्च को हुई थी। वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि दिल्ली पुलिस 10 मार्च को भिलाई आई थी। उन्होंने बताया कि चांदनी चौक में हुई चोरी के CCTV फुटेज में लोकेश नजर आया था।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image