मेयर पहुंचीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के किचन, चखा खाना, बोलीं- बढिय़ा है स्वाद
अंबिकापुर. अंबिकापुर निगम की नवनिर्वाचित मेयर मंजूषा भगत हर दिन शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का स्वाद चखा (Mayor tasted hospital food) और साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन की तारीफ करते हुए कहा कि स्वाद बढिय़ा है, मरीजों के खाने लायक है। मेयर के साथ निगम सभापति, एमआईसी सदस्य व पीडब्ल्यूडी व जल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। मेयर मंजूषा भगत (Mayor tasted hospital food) व सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और सडक़, पानी, नाली का जायजा लिया। उनके साथ एमआईसी सदस्यों के अलावा नगर निगम के पीडब्ल्यूडी, जल विभाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। महापौर, सभापति के अस्पताल पहुंचने पर डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या, सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी, अस्पताल सलाहकार ने उनका स्वागत किया। गर्मी के समय अस्पताल में पानी की समस्या को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने महापौर और सभापति से अस्पताल का कनेक्शन अमृत योजना अंतर्गत जोडऩे की मांग की। इस पर निगम के अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में 3 टाइम पानी की सप्लाई की जाती है। चूंकि मणिपुर की पानी टंकी की क्षमता कम है इस कारण से ज्यादा समय तक पानी देने में परेशानी आ रही है। पुराना बस स्टैंड में नई पानी की टंकी (Mayor tasted hospital food) का निर्माण पूरा हो जाने पर यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। महापौर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद ममता तिवारी, किरण साहू, अशोक सोनवानी, जितेंद्र सोनी, राहुल त्रिपाठी, अभय साहू, अनिल तिवारी, आकाश गुप्ता, सत्यम ,ननकू, मिथिलेश, रंजीत सहित अन्य मौजूद थे।
Popular posts
छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज… इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Image
आपस में टकराई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले की गाड़ियां, कार में सवार थे बाबा बागेश्वर और सरोज पाण्डेय, देखें घटना
Image
छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
Image
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन, जल्द लागू होगा नियम
Image
प्रदेश के इन इलाकों में लुढ़केगा पारा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image