मेयर पहुंचीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के किचन, चखा खाना, बोलीं- बढिय़ा है स्वाद
अंबिकापुर. अंबिकापुर निगम की नवनिर्वाचित मेयर मंजूषा भगत हर दिन शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का स्वाद चखा (Mayor tasted hospital food) और साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन की तारीफ करते हुए कहा कि स्वाद बढिय़ा है, मरीजों के खाने लायक है। मेयर के साथ निगम सभापति, एमआईसी सदस्य व पीडब्ल्यूडी व जल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। मेयर मंजूषा भगत (Mayor tasted hospital food) व सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और सडक़, पानी, नाली का जायजा लिया। उनके साथ एमआईसी सदस्यों के अलावा नगर निगम के पीडब्ल्यूडी, जल विभाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। महापौर, सभापति के अस्पताल पहुंचने पर डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या, सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी, अस्पताल सलाहकार ने उनका स्वागत किया। गर्मी के समय अस्पताल में पानी की समस्या को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने महापौर और सभापति से अस्पताल का कनेक्शन अमृत योजना अंतर्गत जोडऩे की मांग की। इस पर निगम के अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में 3 टाइम पानी की सप्लाई की जाती है। चूंकि मणिपुर की पानी टंकी की क्षमता कम है इस कारण से ज्यादा समय तक पानी देने में परेशानी आ रही है। पुराना बस स्टैंड में नई पानी की टंकी (Mayor tasted hospital food) का निर्माण पूरा हो जाने पर यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। महापौर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद ममता तिवारी, किरण साहू, अशोक सोनवानी, जितेंद्र सोनी, राहुल त्रिपाठी, अभय साहू, अनिल तिवारी, आकाश गुप्ता, सत्यम ,ननकू, मिथिलेश, रंजीत सहित अन्य मौजूद थे।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image