रहेंगे तो सिर्फ एक-दूसरे के साथ.. प्यार में तोड़ी रिश्तों की मर्यादा, अपनी ही बेटी के ससुर के साथ फरार हुई मां
उत्तर प्रदेश के बदायूं से अलीगढ़ जैसा मामला सामने आया है। जहां पर प्यार को पाने के लिए एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा को तोड़ दिया गया। फर्क सिर्फ इतना है कि अलीगढ़ में सास-दामाद के साथ फरार हो गई थी और बदायूं में समधन अपने समधी के साथ। जी हां, यहां पर एक महिला को अपनी बेटी के ससुर से प्यार हो गया। दोनों में प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया और एक दूसरे का दामन थाम लिया। उनके प्यार में परिवार वाले बाधा न बने, इसलिए समधी-समधन दोनों घर से फरार हो गए। बेटी की शादी के महज़ तीन साल हुई थी। समधी संग महिला के चार बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की की शादी 2022 में हो गई थी, उसी के ससुर के साथ महिला ने जीवन बिताने का फैसला कर लिया। महिला का पति ट्रक ड्राइवर है, उसने बताया कि वह लंबे रूट पर ट्रक चालने का काम करता है। मेरी पत्नी को मैं समय पर पैसे भी भेजता रहता था। मेरी पीठ पीछे मेरी पत्नी मेरी बेटी के ससुर (मेरे समधी) को बुलाती थी और रंगरलियां मनाती थी। अभी उसने अपने समधी को बुलाया और घर में रखा सारा माल जेवर और रुपए लेकर फरार हो गई। हर तीसरे दिन बहू के ससुराल जाता था ससुर फरार महिला के बेटे का कहना है कि, मेरे पापा घर पर नहीं रहते थे। मम्मी हर तीसरे दिन अपने समधी को बुलाती थीं और घर में उसी के साथ रहती थीं। हम लोगों को दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। वह अपने समधी के साथ एक टेंपो में बैठकर फरार हो गई। इस मामले में पीड़ित पति के पड़ोसियों का कहना है कि जो महिला का पति है वह ट्रक चलाने का काम करता है। महीने में वह एक दो बार घर आता था। महिला इस बात का फायदा उठाती थी और अपने समधी को घर में अक्सर बुलाती थी। मोहल्ले वालों को इसलिए कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि वह रिश्तेदार था। हालांकि, वह रात के 12:00 बजे अक्सर घर आता था और सुबह जल्दी निकल जाता था। महिला को भी वही लेकर गया है।
Popular posts
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image