कुदरगढ़ महोत्सव मे अनुज शर्मा के गीतों ने जीता जनता का दिल छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अनुज शर्मा ने बांधा समां…
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां बागेश्वरी धाम में तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव बुधवार को शानदार शुभारंभ हुआ. आयोजन की शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी ने माँ बागेश्वरी कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई| कुदरगढ़ धाम में तीन दिवसीय सांस्कृतिक व धार्मिक महोत्सव के शानदार आगाज के द्वितीय दिन छॉलीवुड के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा ने माता बागेश्वरी के जयकारे के साथ अपने कार्यक्रम की शुरुआत की| श्री शर्मा के आरुग हे कलसा दाई आरुग बाती वो व उनकी 18 April को आने वाली फिल्म सुहाग के गीतों ने दर्शको का मन मोह लिया| महोत्सव में अनुज नाईट बैण्ड ने भक्तिपूर्ण वातावरण में शानदार भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. इस अवसर पर माननीया मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी, प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी जी, मां बागेश्वरी धाम ट्रस्ट अध्यक्ष एवं पूर्व गृह मंत्री माननीय श्री रामसेवक पैकरा जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि माँ कुदरगढ़ी माता की महिमा जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में फैली हुई है.धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहा कि माँ कुदरगढ़ी माता के आशीर्वाद से सूरजपुर जिले का निरंतर विकास हो रहा है और समस्त क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है वही पूर्व गृह मंत्री एवं कुदरगढ़ ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा ने बताया कि पूर्व में भी जन सहयोग से मंदिर क्षेत्र का विकास हुआ है, और आगे भी होगा.
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image