CG में स्वास्थ्य सुविधा का हाल: अंबेडकर अस्पताल में ऑपरेशन के इंतजार में 24 दिसंबर से भर्ती है मरीज… 2 की सांसे थम गई, बाकी 3 को भी नजर आ रहे ‘यमराज’
• devendra kumar
CG में स्वास्थ्य सुविधा का हाल: अंबेडकर अस्पताल में ऑपरेशन के इंतजार में 24 दिसंबर से भर्ती है मरीज… 2 की सांसे थम गई, बाकी 3 को भी नजर आ रहे ‘यमराज’
रायपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में 113 दिन से अपने हार्ट के ऑपरेशन का इंतेजार में एक महिला मरीज भर्ती है. दूसरे अन्य मरीजों को भी 2 महीने से 1 हफ्ते बीत गए है. लेकिन अस्पताल में ऑपरेशन में उपयोगी सामान न होने की वजह से इन्हें यहां भर्ती रखा गया है.
हैरानी की बात ये है कि ऑपरेशन के इंतेजार में 2 मरीज स्वर्ग पहुंच गए. यानी उनकी मौत हो गई, इसमें 1 मरीज की मौत अस्पताल में और दूसरे मरीज की मौत घर में हो गई. उक्त मरीज ने अस्पताल में ऑपरेशन के लिए अपना नाम वेटिंग लिस्ट में लिखवा रखा था.
अब सवाल ये है कि अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग को सरकारी अस्पताल में उक्त ऑपरेशन के लिए ऐसा क्या सामान चाहिए जो सप्लायर सप्लाई नहीं कर पा रहा है. जबकि स्वास्थ्य विभाग ने अंबेडकर अस्पताल में ही एडवांस कार्डियक यूनिट खोला और हार्ट से संबंधित मरीजों के इलाज के लिए हर प्रकार की सुविधाओं का यहां दावा किया जाता है.
मरीजों के हार्ट के ऑपरेशन में कौन सा सामान लगना है और उनका ऑपरेशन कब तक होगा ये विभाग के डॉक्टरों को भी नहीं पता है.
