रजत कुमार बने GAD सेक्रेटरी, मुकेश बंसल एडिशनल चार्ज से रिलीव
रायपुर। राज्य शासन ने मंगलवार को जारी अपने आदेश में आईएएस रजत कुमार को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए आईएएस मुकेश कुमार बंसल को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने दो वरिष्ठ IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल किए हैं। इनमें मुकेश कुमार बंसल को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं IAS रजत कुमार को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
उधर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले की सूची भी जारी कर दी गई है। इस सूवी में 6 अधिकारियों के नाम शामिल हैं। डिप्टी, जॉइंट और अपर कलेक्टरों को नई पदस्थापना दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।