10 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी! गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, पढ़े मौसम रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों की बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। आज शनिवार को सुबह से राजधानी रायपुर में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। इस साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर और दंतेवाड़ा में अगले 3 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। वहीं बस्तर संभाग के जिलों में आज भी बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि अन्य जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा संभव है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से जारी बारिश की गति अब धीरे-धीरे कम हो सकती है। हालांकि शाम के समय कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। इसी के चलते आज प्रदेश में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही मानसून रायपुर पहुंचेगा, उसके बाद अंबिकापुर की ओर बढ़ेगा। IMD के मुताबिक, इस बार प्रदेश में औसत से ज्यादा वर्षा हो सकती है, जो किसानों के लिए राहत की खबर है।